मध्यप्रदेश

Chhatarpur:181 साइकिल से रैली निकालकर जागरुकता का दिया संदेश, 11 जनवरी को है नौगांव स्थापना दिवस – Chhatarpur Message Of Awareness Given By Rallying 181 Cycles January 11 Is Naogaon Foundation Day

जागरुकता का दिया संदेश
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

छतरपुर जिले में नौगांव नगर के 181वें स्थापना के एक दिन पहले 10 जनवरी को नगरवासियों ने साइकिल रैली निकली। रैली में 125 साल पुराने चर्च से नगर का भ्रमण करते हुए नगरपालिका चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। इस रैली के माध्यम से फिट नौगांव क्लीन नोगांव का संदेश दिया गया।

इस साइकिल रैली में 181 टीशर्ट पहनकर 181 साइकिल सवारों ने रैली निकालकर आर्मी, NCC, समाजसेवी और छात्र-छात्राओं सहित नागरवासियों ने सहभागिता की है। युवा समाजसेवी तृप्ति कठेल ने बताया, 11 जनवरी 2023 को 181वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसमें BEST DANCER फिनाले 11 जनवरी 2023 को शाम पांच बजे नगरपालिका चौराहा नौगांव में आयोजित होगा, जिसमें कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे।

साथ ही नगर की प्रतिभाओं की सकल भागीदारी रहेगी। जो अपनी प्रस्तुतियों के जरिए लोगों का उत्साहवर्धन/मनोरंजन करेंगे, जिसके चलते नगरवासियों/लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने और पहुंचने की अपील की गई है।
 

विस्तार

छतरपुर जिले में नौगांव नगर के 181वें स्थापना के एक दिन पहले 10 जनवरी को नगरवासियों ने साइकिल रैली निकली। रैली में 125 साल पुराने चर्च से नगर का भ्रमण करते हुए नगरपालिका चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। इस रैली के माध्यम से फिट नौगांव क्लीन नोगांव का संदेश दिया गया।

इस साइकिल रैली में 181 टीशर्ट पहनकर 181 साइकिल सवारों ने रैली निकालकर आर्मी, NCC, समाजसेवी और छात्र-छात्राओं सहित नागरवासियों ने सहभागिता की है। युवा समाजसेवी तृप्ति कठेल ने बताया, 11 जनवरी 2023 को 181वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसमें BEST DANCER फिनाले 11 जनवरी 2023 को शाम पांच बजे नगरपालिका चौराहा नौगांव में आयोजित होगा, जिसमें कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे।

साथ ही नगर की प्रतिभाओं की सकल भागीदारी रहेगी। जो अपनी प्रस्तुतियों के जरिए लोगों का उत्साहवर्धन/मनोरंजन करेंगे, जिसके चलते नगरवासियों/लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने और पहुंचने की अपील की गई है।

 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!