“_id”:”67ab49821704d1d85c0ceff0″,”slug”:”sehore-news-rahul-will-be-treated-and-injections-will-come-for-vishnu-from-bhopal-77-citizens-from-the-district-told-their-problems-to-the-collector-sehore-news-c-1-1-noi1381-2616307-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sehore: राहुल का होगा इलाज और विष्णु के लिए आएंगे भोपाल से इंजेक्शन, लोगों ने कलेक्टर को बताई अपनी समस्याएं”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
कलेक्टर बालागुरु जनसुनवाई करते हुए – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीहोर जिले में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर बालागुरु के समक्ष पहुंचे राहुल का अब जिला अस्पताल में पूरा इलाज होगा और विष्णु के लिए भोपाल से इंजेक्शन आएंगे। दरअसल, जनसुनवाई में पहुंचे 36 वर्षीय राहुल विश्वकर्मा को कई बीमारियां हैं। राहुल द्वारा इलाज के लिए मदद की गुहार लगाने पर कलेक्टर बालागुरु के ने जनसुनवाई में उपस्थित सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया को राहुल के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
Trending Videos
कलेक्टर बालागुरु के के निर्देशानुसार सीएमओ ने राहुल को जनसुनवाई से ही अस्पताल में भर्ती करने के लिए भिजवा दिया और समुचित इलाज के लिए आश्वत किया। जनसुनवाई में पुत्र विष्णु को लेकर पहुंची सीहोर निवासी श्रीमती लीना शर्मा ने बताया कि उनके बीमार पुत्र को विशेष प्रकार के इंजेक्शन की आवश्यकता है। इस पर कलेक्टर बालागुरु के के निर्देश पर सीएमएचओ द्वारा विष्णु के लिए एम्स भोपाल से इंजेक्शन मंगाए जाएंगे। समस्या का समाधान होने पर लीना शर्मा ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन के समक्ष पहुंची। दोराहा निवासी कला बाई ने वृद्धावस्था पेंशन की मांग की। डॉ नेहा जैन ने सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक को पात्रतानुसार पेंशन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम सागोनी निवासी पर्वत सिंह वर्मा ने बताया कि 21 जनवरी को खेत में काम कर रहे उनके पुत्र सुनील पर तेंदुए ने हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और आज भी उसका इलाज चल रहा है। उनके द्वारा इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग पर कलेक्टर बालागुरु के ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर बालागुरु के जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन सहित सभी विभागों के जिला अधिकारियों ने जिले भर से आए 77 नागरिकों की समस्याएं सुनी और निराकरण करने के निर्देश दिए।