मध्यप्रदेश

Cleaning of city drains before rain | बारिश से पूर्व शहर के नलों की सफाई: नालों के ऊपर किए अतिक्रमण को भी हटाया गया – Neemuch News

नगर पालिका के द्वारा बारिश के पूर्व नीमच शहर में बने नालो में लंबे समय से सफाई के अभाव में बड़ी मात्रा में कचरा जमा हो गया है। इससे बारिश के दौरान पानी की निकासी में बाधा उत्पन्न हो सकती हैं और जिसकी वजह से शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़

.

इसी के मद्देनजर रखते हुए।नीमच नगर पालिका के ओर से शुक्रवार से एक मुहिम चला कर शहर के सभी प्रमुख छोटे-बड़े नालों की सफाई की शुरुआत की गई। अभियान के तहत फ्रूट मंडी चौराहा से महेश सर्कल तक के नाले के ऊपर किये गए अतिक्रमण को हटाकर नालों की सफाई की गई। इस दौरान सफाई कार्य का निरीक्षण करने नगर पालिका सीएमओ रश्मि श्रीवास्तव भी पहुंची।

उन्होंने बताया कि बारिश का मौसम आने वाला है। नलों में कचरा जाम है। नालों की सफाई की जा रही है और नाले के ऊपर जो अतिक्रमण किया हुआ है। उसे भी हटाकर नाले की सफाई की जा रही है। आज महेश सर्कल से फ्रूट मंडी चोराहा तक नलों की सफाई अभियान चलाया गया।

इसी तरह बारिश के पूर्व नगर पालिका क्षेत्र के सभी नालों की सफाई की जाएगी। बारिश में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!