Threat of bombing Mahakal temple | महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी: उज्जैन सहित राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, लिखा-पाकिस्तान जिंदाबाद, जेहादी की मौत का बदला लेंगे – Ujjain News
उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी अपने आप को जैश ए मोहम्मद का एरिया कमाण्डर बताने वाले अज्ञात व्यक्ति ने एक पत्र के माध्यम से राजस्थान के हुनमानगड के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी है। जिसमें उज्जैन रेलवे स्टेशन हनुमानगढ़ जंक
.
राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नागेंद्र सिंह को एक पत्र मिला है जिसमें राजस्थान के कई शहर और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मंगलवार को को मिले पत्र में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के जम्मू कश्मीर के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम से पत्र भेजा गया है।
जिसमे लिखा है कि “हे खुदा मुझे माफ़ करना जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे हमारे जेहादी की मौत का बदला लेंगे। हम ठीक 30 अक्टूबर को जयपुर जोधपुर बीकानेर अलवर गंगानगर, हनुमानगड, बूंदी उदयपुर सिटी जयपुर मंडल राजस्थान और मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनो को बम से उड़ा देंगे, हम ठीक 2 नवम्बर को महाकाल उज्जैन शिव मंदिर और जयपुर के कई धार्मिक स्थान, हवाई अड्डा , मिलेट्री केम्प को बम से उडा देंगे। हम राजस्थान मध्य प्रदेश को खून से रंग देंगे ,खुदा आफिज, आतंकवादी संगठन, जैश ए मोहम्मद एरिया कमांडर मो . सलीम अंसारी जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान जिंदाबाद “
स्टेशन प्रबंधक ने कहा पत्र जीआरपी को सौंपा-
पत्र मिलने के बाद ख़ुफ़िया एजेंसिया अलर्ट हो गई है राजस्थान के कई शहरों में सघन चेकिंग भी की जा रही है। हनुमान गड के स्टेशन प्रबंधक ने बताया की पात्र हमारे यहाँ मिला था जिसमे राजस्थान और मध्य प्रदेश को खून से रंगने की बात लिखी थी साथ ही राजस्थान के कई रेलवे स्टेशन और उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हमने पत्र जीआरपी को सौंप दिया है। पत्र में जम्मू कश्मीर में जेहादियों की हत्या का बदला लेने के लिए स्टेशनों और उज्जैन महाकाल को बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई है।
उज्जैन पुलिस को सुचना साझा नहीं की-
हालांकि उज्जैन पुलिस को इस बात की सुचना साझा नहीं की गई है। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मीडिया से सुचना हमको मिली है। जानकारी लगने के बाद हम सतर्कता बरत रहे है। राजस्थान पुलिस से सम्पर्क कर कार्रवाई करेंगे।
Source link