यूक्रेन की राजधानी कीव में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, गृह मंत्री सहित 16 लोगों की मौत

हाइलाइट्स
हेलीकाप्टर कीव से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में ब्रोवेरी शहर में गिरा
दुर्घटनास्थल पर पुलिस और चिकित्सक दल राहत कार्य में जुटा हुआ है
कीव. यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और दो बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन की पुलिस ने यह जानकारी दी. यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख इहोर क्लेमेनको ने बताया कि कीव के पूर्वी उपनगर ब्रोवेरी में आपातकालीन सेवा का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. जान गंवाने वाले लोगों में नौ लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे.
पुलिस के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की और उप मंत्री किरिलो टिमोचेंको की मौत हुई है. अधिकारियों ने पहले बताया था कि 10 बच्चों सहित 22 लोग घायल हुए हैं. हेलीकॉप्टर ‘किंडरगार्टन’ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख के हवाले से बताया कि विमान कीव से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में ब्रोवेरी शहर में गिरा, जबकि बच्चे और कर्मचारी बालवाड़ी के अंदर थे.
स्थानीय मीडिया ने एक पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि मारे गए लोगों में आंतरिक मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की और उनके डिप्टी मंत्री शामिल हैं. वहीं कीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि सभी छात्रों और कर्मचारियों को इमारत से बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल पर पुलिस और चिकित्सक काम कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Helicopter crash, Russia ukraine war, War, World news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 14:27 IST
Source link