Bandol police took action in seoni | बंडोल पुलिस ने की कार्रवाई: दिनदहाड़े घर की छप्पर खोल कर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 30500 रुपए बरामद – Seoni News

जिले की बंडोल पुलिस ने घर की छप्पर खोलकर चोरी करने वाले 2 लोगो को रात्रि के समय गिरफ्तार किया है। जिनसे 30500 रुपए बरामद किए हैं। बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने बताया कि 1 अक्टूबर को रामभवन पिता रामगोपाल मालवी निवासी छिंदग्वार ने रिपोर्ट दर्ज
.
बीते दिन परिवार सहित काम से सिवनी गया था। शाम को जब वापस आया तो देखा कि घर दीवार में बने जंगला की खिड़की टूटी थी। अलमारी में रखे करीब 35000 रुपए नहीं मिले। किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी करना बताया। जिसके बाद अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया और जांच शुरू की गई।
आरोपी रोहित पिता पेश्या उईके उम्र 21 साल, आयुष पिता नंदन कुर्वेती उम्र 19 साल दोनो निवासी छिंदम्वार थाना बंडोल को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 30500 रुपए जब्त किए गए। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बंडोल राजेश कुमार दुबे, सहायक उपनिरीक्षक शिवेन्द्र वसुले, प्रधान आरक्षक अमर उईके, आरक्षक राहुल कुशवाह, सतीश पाल, दशाराम भलावी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Source link