एसडीएम के आदेश बेअसर: बिना नंबर प्लेट के अवैध रेत परिवहन वाले ट्रैक्टरों से आए दिन हो रहे हादसे

लवकुश नगर/ परिवहन विभाग की सिथिल कार्यशैली के चलते, आए दिन लोग भीषण दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, बीते दिनों नगर में गुढा तिराहा के पास एक लगभग 10 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया था, ठीक इसी प्रकार थाना अंतर्गत राजेंद्र राजपूत एवं मुन्ना राजपूत बुरी तरह से ट्रैक्टर की चपेट में आए जिनका इलाज जिला मुख्यालय में जारी है आज तक ट्रैक्टर मालिक का नाम तक पता नहीं चल सका इसी प्रकार बछॉन् चौकी अंतर्गत एक अधेड़ महिला के साथ घटना घटी जोकि ट्रेक्टर चौकी में जप्त रहा जिसकी जानकारी किसी यादव की बताई जा रही थी कि कोई यादव ट्रैक्टर मालिक है।ठीक इसी प्रकार की परिस्थिति बीते महीनों चल रही थी जिसको देखते हुए पूर्व एसडीएम परमार ने परिवहन विभाग को पत्र क्रमांक 481 दिनांक 31. 8.22 जारी किया जिस में उल्लेख था की दुर्घटना से बचाव हेतु वाहनों एवं ट्रैक्टरों में नंबर डलवाए जाएं एवं ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रेडियम की पट्टी लगवाई जाए, उक्त आदेश का क्रियान्वयन नवागत एसडीएम के आने से पूर्व त: सि थिल हो गया है, जिससे आए दिन रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं हाल ही की परिस्थितियों को देखते हुए जब बात परिवहन अधिकारी एसएस तोमर से की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा पट्टी लगाने का भरपूर कार्य किया गया है और मेरी गाड़ी में 500 मीटर की पट्टी डली ही रहती है, अगर ऐसा है तो कल से ही मैं पुनः देखता हूं,।
इनका कहना है………
मैं पूर्व आदेश की कॉपी दिखबाती हूं, जल्द से जल्द इस अव्यवस्था को ठीक करने का प्रयास रहेगा
निशा बांगरे एसडीएम लवकुशनगर