मध्यप्रदेश
Tiger’s carcass found under suspicious circumstances | संदिग्ध परिस्थिति में मिला बाघ का शव: मगधी परिक्षेत्र के उत्तर मगधी में मिला शव, जांच में जुटे अधिकारी, डॉग स्क्वाड से कराई गई सर्चिंग – Umaria News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटन शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को बाघ प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है। संदिग्ध परिस्थिति में बाघ का शव मिला है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी परिक्षेत्र के उत्तर मगधी के कक्ष क्रमांक 280 में बाघ का शव मिला हैं। बाघ की उम
.
पीएम के बाद अंतिम संस्कार
बाघ की मौत के बाद डॉक्टरों की विशेष टीम ने बाघ का पोस्टमॉर्टम किया। अधिकारियों ने पैदल पूरे क्षेत्र की सर्चिंग की। बाघ के पोस्टमॉर्टम के बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारियों ने बाघ का अंतिम संस्कार करवाया। टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि बाघ का शव मिला है। जांच की जा रही है। बाकी उम्र लगभग 5 वर्ष होगी।
Source link