मध्यप्रदेश

After the State Minister’s threat of staging a sit-in protest, the Collector removed the Beawar CEO, | ब्यावरा जनपद सीईओ को हटाकर राजगढ़ अटैच किया: राज्यमंत्री के धरने पर बैठने की चेतावनी के बाद कलेक्टर ने की कार्रवाई – rajgarh (MP) News

मध्यप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नारायण सिंह पवार की धरने पर बैठने की चेतावनी के बाद राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने ब्यावरा सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा को राजगढ़ अटैच कर दिया है। नरसिंहगढ़ जनपद सीईओ राजीव मिश्रा को ब्यावरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

.

जिला पंचायत CEO महिप किशोर तेजस्वी ने दैनिक भास्कर को बताया कि ब्यावरा जनपद सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा के खिलाफ मिली शिकायत के बाद कलेक्टर ने CEO को हटा दिया है। फिलहाल जो शिकायत मिली है उसकी जांच की जा रही है, सस्पेंड करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

दरअसल, राज्यमंत्री नारायण सिंह पवार ने एक दिन पहले गुरुवार को ब्यावरा विश्राम ग्रह में जिले के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक आयोजित की थी। बैठक में पहुंचे सरपंच संघ प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री के सामने कलेक्टर हर्ष दीक्षित और जिला पंचायत CEO महिपकिशोर तेजस्वी से ब्यावरा जनपद सीईओ ईश्वरसिंह वर्मा की शिकायत की थी। कहा था कि यह जहां थे वहां भी निलंबित होकर आए थे। अब यहां स्वीकृत कार्यों पर 20 पर्सेंट कमीशन मांग रहे हैं।

इस बात को लेकर राज्यमंत्री पवार बिफर गए और उन्होंने कलेक्टर सहित जिला पंचायत सीईओ से कहा था कि मैं राज्य मंत्री हूं, इस सरकार में कानून है। आप जो आधार बने बनाओ पर जनपद सीईओ को सस्पेंड करो अन्यथा में कल सुबह 10 बजे से धरने पर बैठूंगा। बैठक के बाद कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ब्यावरा जनपद कार्यालय में पहुंचे थे। जहां देर शाम तक जांच चली।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!