Mp Nesws:बेटी को स्कूल लेने जा रही महिला को नकाबपोशों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत – Mp Nesws: Masked Men Shot A Woman Who Was Going To Take Her Daughter To School, Died During Treatment

छतरपुर में महिला की दिनदहाड़े हत्या।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार को जिस महिला को दिनदहाडे गोली मारी थी, उसकी ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे छतरपुर जिला अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रैफर किया था। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला पर जब गोली चलाई गई, तब वह बेटी को लेने स्कूल जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का नाम ज्योति शुक्ला निवासी शांति नगर कॉलोनी है। पति राहुल शुक्ला महाराजा कॉलेज में लैब टेक्निशियन है। घटना छतरपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसासुर मुक्तिधाम के पास की है। ज्योति अपनी बेटी को स्कूल से लेने डिसेंट स्कूल जा रही थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन थियेटर ले जाकर ज्योति शुक्ला का इलाज शुरू किया। हालत बिगड़ती दिखी तो उसे ग्वालियर रैफर किया गया। बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे के दोस्त 18 वर्षीय सूर्यांश प्रजापति के साथ जा रही थी, जो गोलीबारी में घायल हुआ है। गोली महिला की दाहिनी छाती में जाकर लगी और बाद में रीढ़ की हड्डी में जा धंसी।
एएसपी विक्रम सिंह ने कहा कि घायल महिला अपने बेटे के दोस्त के साथ बाईक पर बैठकर बच्ची को लेने स्कूल जा रही थी। रास्ते में चार नकाबपोश दो बाइक पर आए और उन्होंने उसे गोली मार दी। गोली राइट साइड में चेस्ट में लगी है। हमले में सूर्यांश को भी चोट लगी है। विवाद और मामले की वजह अब तक पता नहीं चली है। महिला की मौत के बाद हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Source link