दिनदहाड़े चोरी के दौरान वारदात की आशंका, टॉयलेट शीट में फंसी मिली गर्दन | Suspicion of incident during daylight theft, neck found stuck in toilet sheet

खंडवा32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खंडवा में दिनदहाड़े एक नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। स्वेटर के कपड़े से गला घोंटे जाने की बात सामने आई है। महिला की गर्दन टॉयलेट शीट में फंसी मिली। महिला के गले से ज्वेलरी गायब थी, इस हिसाब से परिवार वाले चोरी के दौरान हत्या की आशंका जता रहे है। मामला, थाना नर्मदानगर के गांव मोहना का है। गांव के मध्य स्थित परिवार में वारदात के बाद सनसनी मची हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय कविताबाई पति राजेंद्रसिंह तोमर का शव उनके घर के टॉयलेट में मिला। दोपहर 3 बजे के समय सास जब बाड़े से जलाऊ लकड़ी लेकर लौटी तो देखा कि बहू टॉयलेट में गिरी है। गर्दन टाॅयलेट शीट में फंसी हुई थी, वही स्वेटर के कपड़े से गला घोंटा हुआ था। सास ने कुटूम्ब के लोगों को बुलाया। अहसास हुआ कि बहू अब इस दुनिया में नही रही। पति राजेंद्रसिंह 15 किलोमीटर दूर गांव बाइफल स्थित खेत पर थे। वो गेहूं की फसल में पानी देने गए हुए थे। परिवार के लोगों ने सूचना देकर उन्हें बुलाया।
मृतिका का 2 साल का बेटा, गांव में किराये के मकान में रहते
बताते है कि, मृतिका कविताबाई का परिवार मोहना गांव में किराये के मकान में रहता है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। पति राजेंद्रसिंह के पास मोहना से 15 किलोमीटर दूर गांव बाइफल में 2 एकड़ जमीन है। जो कि उनके नानाजी ने दान में दे रखी थी। 3-4 साल पहले ही कविता की शादी हुई थी, 2 साल का बेटा है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिवार के बयान लिए। वहीं फॉरेंसिक टीम ने जगह-जगह से सैंपलिंग की। पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह का कहना है कि, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। घटनास्थल का मौका-मुआयना कर हर पहलू पर जांच कर रहे है। परिवार के लोगों ने चोरी के दौरान हत्या की वारदात होने की आशंका में जताई है। बाकी पुलिस जांच कर रही है, हत्यारे जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।
Source link