Mp News: Cm’s Announcement – Police Band Players Will Be Recruited In Mp, Players Will Be Rewarded Rs 11,000 E – Amar Ujala Hindi News Live

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में नवगठित पुलिस बैंड के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। ‘स्वर मेघ’ कार्यक्रम पुलिस बैंड ने एक से एक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस बैंड वादकों की भर्ती होगी। हर जिले में पुलिस बैंड होगा। उन्होंने एलान किया कि स्वर मेघ में वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन करने वाले सभी 340 बैंड वादकों को 11-11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
Source link