मध्यप्रदेश

Robbery from a bullion trader late at night, video | सोमवार रात सराफा कारोबारी से लूट, वीडियो: दुकान बंद कर जा रहा था कारोबारी, गोली मारकर बाइक सवार ले गए 16 लाख का सोना – Gwalior News

सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है व्यापारी अपनी गाड़ी निकाल रहा था तभी बाइक पास आकर रुकी ओर एक बदमाश उसकी तरफ बढ़ रहा है।

ग्वालियर में सोमवार रात सराफा कारोबारी से लूट हुई है। दुकान बंद कर घर जा रहे कारोबारी के पास बाइक सवार तीन बदमाश रुके। एक बदमाश ने गोली चला दी, गोली व्यापारी के पैर में लगी। इसके बाद दूसरे बदमाश ने गहनों व कैश से भरा बैग छीना और भाग गए। वारदात के समय

.

सराफा कारोबारी चाहत सोनी, जिसके पैर की जांघ में गोली लगी है।

शहर के महाराजपुरा शताब्दीपुरम निवासी सराफा कारोबारी पुष्पेन्द्र सोनी और उनका बेटा 30 वर्षीय चाहत सोनी की महाराजपुरा कुशवाह मार्केट में ही श्री रामराजा ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है। सोमवार रात 10 बजे के लगभग पिता और पुत्र दुकान बंद कर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। पिता सड़क पार कर डिवाइडर के पास खड़ा था। बेटा चाहत सोनी दुकान पर ताला गाकर और 200 ग्राम सोना व एक लाख रुपए कैश पिट्‌ठू बैग में रखकर दुकान पर ताला लगा रहा था। चाहत साेनी ने दुकान पर ताला लगाकर अपनी गाड़ी उठा ही रहा था कि तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और उनमें से एक ने चाहत सोनी में गोली मार दी। वह बदमाशों को देखकर भागा, लेकिन गोली पैर में जांघ पर लगने से वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद एक बदमाश ने उससे बैग छीना और तीनों बाइक पर सवार होकर भाग गए। रोड की दूसरी तरफ खड़े पिता ने बेटे के पास पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन जब तक वह पहुंच पाता बदमाश भाग चुके थे। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शहर में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का पता चलते ही आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी व एसपी राकेश कुमार सगर तत्काल स्पॉट पर पहुंच गए। रैकी कर की गई वारदात घटना के बाद पुलिस ने जब सराफा कारोबारी के पड़ोस की दुकान पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पूरी वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। बाइक सवार बदमाश आते और गोली मारकर बैग छीनते नजर आ रहे हैं। जिस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था उससे साफ है कि बदमाश पूरी रैकी करके आए थे।

घटना स्थल पर एसपी ग्वालियर राकेश कुमार सगर, पुलिस अफसरों से चर्चा करते हुए

घटना स्थल पर एसपी ग्वालियर राकेश कुमार सगर, पुलिस अफसरों से चर्चा करते हुए

डीडी नगर की ओर से आए थे बदमाशों को पता था कि सराफा कारोबारी रोज दुकान बंद करने के बाद सोना और कैश लेकर शताब्दीपुरम की ओर जाता है। यही कारण था कि घात लगाकर बैठे बदमाश डीडी नगर पुलिस चौकी की ओर से आए और वारदात कर शहर की तरफ भागे हैं। जो रूट बदमाशों ने पकड़ा है वो पुलिस को बदमाशों के मुरैना के होने का इशारा कर रहा है। बदमाशों ने वारदात मंे अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया है। तत्काल 10 हजार का इनाम घोषित किया इस मामले में आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना का कहना है कि सराफा कारोबारी से लूट के बाद आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। कुछ क्लू हमें मिले हैं, जिसके आधार पर जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!