मध्यप्रदेश
5 messages from Modi-Shah from MP cabinet | MP मंत्रिमंडल से मोदी-शाह के 5 मैसेज: कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल मोहन के अंडर क्यों, गोपाल भार्गव को क्यों छोड़ा?

भोपाल1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
‘हम लोग तो ऐसे हैं कि राजनीति में कोई भरोसा नहीं रहता..।’ नौ महीने पहले गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक कार्यक्रम में भावुक होते हुए यह बात कही थी। उनकी यह आशंका सही साबित हुई। नौ बार के विधायक भार्गव शिवराज सरकार के उन 10 मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें नई सरकार में जगह नहीं मिली है। मंत्रियों के नाम दिल्ली में तय हुए हैं। कैबिनेट के मार्फत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का संकेत साफ है- भाजपा अब ट्रेडिशनल पॉलिटिक्स से आगे की ओर बढ़ रही है। सिर्फ सीनियरिटी से काम नहीं चलेगा और न ही जूनियर को छोटा समझा जाएगा।
मध्यप्रदेश नए मंत्रिमंडल के गठन से सामने आए ऐसे ही 5 मैसेज
Source link