कभी एक कमरे के फ्लैट से की करियर की शुरुआत, राधाकिशन दमानी अब ये खरीद सकते हैं चेन्नई सुपर किंग के मालिक की कंपनी

नई दिल्ली. भारत के जाने-माने निवेशक और डीमार्ट स्टोर्स के मालिक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) अब इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधाकिशन दमानी के मालिकाना हक वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने अनौपचारिक तरीके से एन श्रीनिवासन से बातचीत कर रही है ताकि कंपनी का टेकओवर किया जा सके. आपको बता दें कि उद्योगपति एन श्रीनिवासन (N Srinivasan)चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के मालिक भी है.
राधाकिशन दमानी ने अपने जीवन का सफर मुंबई के एक कमरे के अपार्टमेंट से शुरू किया था. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, इस साल दमानी की वेल्थ 2.8 अरब डॉलर से बढ़कर 12.5 अरब डॉलर हो गई है. कोरोनावायरस महामारी के दौरान शेयर बाजार गिरने के बावजूद वह देश के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं.
4100 करोड़ रुपये की मार्केट वाली इंडिया सीमेंट्स को खरीदने की तैयारी- राधाकिशन दमानी अगर इंडिया सीमेंट्स का टेकओवर कर लेते हैं तो एक तरफ उनका पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई होगा और दूसरी तरफ सीमेंट कंपनी को भी अल्ट्राटेक सीमेंट और लाफार्ज सीमेंट जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए फंड मिलेगा.
आपको बता दें कि रिटेल टायकून दमानी और उनका परिवार पिछले कई महीनों से इंडिया सीमेंट्स के शेयर खरीद रहा है. 31 मार्च तक कंपनी में दमानी और उनके परिवार की हिस्सेदारी बढ़कर 20 फीसदी हो गई है.
ये भी पढ़ें-शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर! इन दो नियमों को किया आसान, मोटी कमाई का मौका
इंडिया सीमेंट्स के शेयर बुधवार को करीब 11 फीसदी तक बढ़ गए जो पिछले एक महीने के दौरान एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है. इस साल इंडिया सीमेंट्स के शेयर 92 फीसदी चढ़ चुके हैं. कंपनी की मार्केट वैल्यू 55.50 करोड़ रुपए है.
इंडिया सीमेंट्स के बारे में जानिए… 74 साल पुरानी इंडिया सीमेंट्स की 2019 तक 10 फैक्टरीज थीं. इनमें तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश भी शामिल है.चेन्नई की सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स में श्रीनिवासन की 29 फीसदी हिस्सेदारी है.
श्रीनिवासन लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि कंपनी का जबरिया टेकओवर ना हो. राधाकिशन दमानी ने वादा किया है कि वह जबरिया टेकओवर नहीं करेंगे और मैनेजमेंट में दोस्ताना तरीके से बदलाव होगा.
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि श्रीनिवासन और दमानी की बातचीत किस दिशा में बढे़गी. इस मामले में एवेन्यू के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. जबकि इंडिया सीमेंट्स के प्रवक्ता ने कहा कि यह खबर सही नहीं है.
इस खबर का अनुवाद मनीकंट्रोल से किया गया है. इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Nifty, Nifty Midcap index, Nifty50, Sensex
FIRST PUBLISHED : June 17, 2020, 14:52 IST
Source link