छतरपुर जिला में कांग्रेस बहुत मजबूत है जरूरत केवल कमलनाथ जी की पांच गारंटी जनता तक पहुँचाने की- सीपी मित्तल

कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमडी भीड़
छतरपुर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी श्री सी पी मित्तल जी के मुख्य आतिथ्य में शहर के प्रतिष्ठित होटल ला कैपीटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें संपूर्ण जिले से बहुत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए इस आशय की जानकारी जिला काँग्रेस प्रवक्ता संतोष तिवारी ने देते हुए बताया कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस से होटल ला कैपीटल तक मोटर साइकिल रैली निकालकर श्री सी पी मित्तल जी की अगुवाई की सम्मेलन जिला काँग्रेस अध्यक्ष लखन लाल पटेल की अध्यक्षता में हुआ सर्व प्रथम बंदेमातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई मुख्य अतिथि श्री मित्तल जी का स्वागत करते हुए जिला काँग्रेस अध्यक्ष लखन लाल पटेल ने कहा कि हम आपको गारंटी देते हैं कि जिला की सभी 6 सीटों पर कांग्रेस का परचम लहरायेगा सम्मेलन में जिला संगठन प्रभारी नारायण प्रजापति जी, , सह प्रभारी रूद्र प्रताप सिंह जी, विधायक आलोक चतुर्वेदी जी, विक्रम सिंह नाती राजा जी, नीरज दीक्षित जी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुश्री राम सिया भारती जी, हर प्रसाद अनुरागी जी, संगठन मंत्री सूर्य प्रताप सिंह बुन्देला जी, सभी प्रदेश प्रतिनिधि, ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, सेवादल कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष, सभी विभागों, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष गण, वरिष्ठ कांग्रेसी, पार्टी पदाधिकारी, आम कार्यकर्ता उपस्थित रहे इन्होंने किया कार्यक्रम संबोधित हर प्रसाद अनुरागी, राम सिया भारती, विधायक आलोक चतुर्वेदी जी, विक्रम सिंह नाती राजा जी, नीरज दीक्षित जी, सह प्रभारी नारायण प्रजापति जी, सह प्रभारी रूद्र प्रताप सिंह जी, संचालन प्रभात अग्रवाल ने किया अंत में मुख्य अतिथि श्री मित्तल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छतरपुर जिला में कांग्रेस बहुत मजबूत है जरूरत केवल कमलनाथ जी की पांच गारंटी जनता तक पहुँचाने की है सबसे पहले “नारी सम्मान योजना, किसानों का कर्जमाफी, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, गौशाला निर्माण, अंत में कार्यक्रम का आभार संगठन मंत्री सूर्य प्रताप सिंह बुन्देला ने किया

कर्नाटक चुनाव परिणाम का पटाखे फोड़कर मनाया गया जश्न
इसी बीच जब खबर लगी कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत प्राप्त कर लिया है तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना ना रहा और कार्यक्रम को बीच में रोककर युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेन्द्र वर्मा ने होटल परिसर में ही सभी के साथ मिलकर पटाखे फोड़कर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया