मध्यप्रदेश

Mp Mews: Mp Government Issues Helpline Numbers To Help Students Living In Kyrgyzstan – Amar Ujala Hindi News Live


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश सरकार किर्गिस्तान में रहकर अध्ययन कर रहे छात्रों की सुरक्षा और उनके कुशलक्षेम के लिए सजग है। हाल ही में किर्गिस्तान में स्थानीय स्तर पर विवाद के कारण अशांति की स्थिति निर्मित हुई है। वर्तमान में किर्गिस्तान में मध्यप्रदेश के लगभग 1200 विद्यार्थी अध्ययनरत होकर हॉस्टलों में निवासरत हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों को सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया है। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र होने वाली परीक्षा के बाद सभी विद्यार्थी अपने घर वापस आ जाएंगे। 

 

राज्य सरकार ने जारी किए हेल्पलाईन नम्बर

किर्गिस्तान में रह रहे बच्चों की सहायता के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाईन नम्बर जारी किए हैं।  विद्यार्थी किसी भी अप्रिय स्थिति में एवं किसी के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर स्वयं अथवा उनके परिजन सहायता के लिए हेल्प लाईन नम्बर 011-26772005 (मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली) एवं 0755-2708055, 0755-2708059 (वल्लभ भवन, सिचूवेशन रूम, भोपाल ) पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने की छात्रों से मुलाकात

भारतीय दूतावास के दो अधिकारियों ने छात्रों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम लिया है। 22 मई को भारतीय राजदूत स्वयं छात्रों से मिले हैं। साथ ही छात्रों के अभिभावकों को सूचित किया है कि पिछले 24 घंटे में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है एवं वर्तमान में वहां स्थिति नियंत्रण में है। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!