सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी सुनवाई, सामने थे अटॉर्नी जनरल, जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने मांग ली यह रिपोर्ट – rau ias study circle tragedy supreme court ask report attorney general r venkataramani report know reply

नई दिल्ली. राव IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करने वले 3 छात्रों की मौत हो गई थी. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई थी. इस घटना पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आई थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक हाई-लेवल कमेटी गठित की है. कमेटी को भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए उपाय सुझाने को कहा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अब केंद्र सरकार से अंतरिम रिपोर्ट देने को कहा है. सुनवाई के दौरान केंद्र का पक्ष रखने के लिए अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी मौजूद थे. अटॉर्नी जनरल ने कहा कि कमेटी दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी, लेकिन उससे पहले शीर्ष अदालत को अंतरिम रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 19:39 IST
Source link