‘अपनी सोच बदलें’, CJI चंद्रचूड़ ने किसे दे डाली नसीहत, कहा- ₹5000 सैलरी देते हैं और चाहते हैं कि… – chief justice of india cji dy chandrachud criticise senior lawyers ask to shed away paternalistic approach

मदुरै (तमिलनाडु). चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ अपनी बेबाक राय और लीगल रिफॉर्म की वकालत करने वाले के रूप में जाने जाते हैं. मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ के 20वें स्थापना वर्ष के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर से उन्होंने वकालत पेशे में सुधार की पुरजोर वकालत की है. उन्होंने कहा कि जूनियर वकीलों को महज 5000 रुपये की सैलरी देकर उनसे कड़ी मेहनत के साथ लंबे समय तक काम करने की उम्मीद की जाती है. उन्होंने सीनियर वकीलों को इस तरह के पैटर्नलिस्टिक (सामने वाले को सीमित कर अपने हितों को आगे बढ़ाने वाली सोच) माइंडसेट को छोड़ने की नसीहत दी है. CJI चंद्रचूड़ ने शनिवार को सीनियर एडवोकेट से जूनियर वकीलों के प्रति इस तरह की सोच को छोड़ने को कहा. CJI ने इसके साथ ही कहा कि जूनियर वकीलों को कम पैसे देने से पेशे में आने का उनका उत्साह कम हो जाता है.
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 21:42 IST
Source link