When the police did not reach, only the women caught the liquor! | चांद के गुमगांव में महिलाओं ने पुलिस बुलाकर कच्ची शराब बेच रहे शख्स को पकड़ाया, दो दिन पहले दिया था ज्ञापन

छिंदवाड़ा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चांद के ग्राम गुमगांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बिक रही है जिस पर नकेल लगाने में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, आज इससे परेशान होकर गांव की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री कर रहे कथित लोगों के खिलाफ खुद ही मोर्चा खोल दिया। दरअसल आज ग्राम की महिलाओं ने यहां कच्ची शराब बेच रहे युवक को पकड़ लिया और उसकी जानकारी चांद पुलिस को दी जब तक पुलिस पहुंची तब तक महिलाओं ने कच्ची शराब अपने कब्जे में रख ली बाद में उसे पुलिस के सामने ही बहा दिया।
बता दे कि एक दिन पहले ही क्षेत्र की महिलाएं अवैध रूप से बेची जा रही कच्ची शराब की बिक्री गांव में रोकने की मांग करने के लिए पुलिस के पास पहुंची थी जिसके बाद पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, वहीं आज खुद महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया।
अवैध रूप से बेची जा रही अवैध शराब
गौरतलब हो कि चांद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दिलावर मोहगांव, गुमगांव और आसपास के गांव में बेखौफ होकर कच्ची शराब बेची जा रही है, जिसको लेकर इन गांव में अक्सर रात के समय शराब पीकर कुछ लोग उत्पात मचाते देखे जा सक ते है। कच्ची शराब की बिक्री रोकने पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
Source link