मध्यप्रदेश

A young man taking bath in river was swept away by strong current | नदी में नहाने उत्तर युवक तेज बहाव में बहा: NDRF और पुलिस की टीम ने 4 घंटे तलाश किया, नहीं मिला युवक – Gwalior News


नदी में बहे युवक को तलाश करते NDRF और पुलिस के जवान

ग्वालियर में नदी के तेज बहाव में एक युवक बह गया, हादसा उसे वक्त हुआ जब युवक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने उत्तरा था और नहाते हुए वह गहरे पानी में जा पहुंचा तभी नदी की तेज लहर है उसे अपने साथ बहाकर ले गई, जिसकी सूचना युवक के दोस्तों ने तत्काल पुलि

.

कई घंटे तलाश के बाद भी नहीं मिला युवक

पता चला है कि तिघरा थाना क्षेत्र स्थित पंचमपुरा गांव में रहने वाला 40 वर्षीय युवक राकेश बघेल गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे गांव में ही रहने वाले अपने दो दोस्तों के साथ तिघरा बांध के गेट खोलकर नदी में छोड़े जा रहे पानी में नहाने के लिए उतरा था। राकेश के दोस्त नदी के किनारे पर ही नहा रहे थे जबकि राकेश नहाते हुए नदी के गहरे पानी में जा पहुंचा क्योंकि बांध से छोड़े जा रहे हैं पानी का बहाव तेज था इसलिए नदी बहुत ही तेज रफ्तार से बह रही थी, तभी राकेश नदी की तेज बहाव में फस गया और लहरे से अपने साथ बहा कर ले गई। राकेश खुद को बचाने के लिए चीखता चिल्लाता रहा लेकिन उसके साथ आए दोस्तों उसे नदी किनारे खड़े होकर उसे बहता हुआ देखते रहे। राकेश के बह जाने के बाद तत्काल उसके दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी, सूचना लगते ही तिघरा थाना थाना प्रभारी शिव कुमार शर्मा अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और एनडीआरएफ की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ जवानों ने नदी में बह राकेश बघेल की तीन से चार घंटे तक नदी के कई किलोमीटर तक तलाश की लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिला।

अंधेरा होने के चलते टीम ने सर्चिंग अभियान रोका

मामले की जानकारी देते हुए तिघरा थाना प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया युवक नदी के तेज बहाव में बह गया है। सूचना मिलने पर वह थाने के बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और सूचना देकर एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया था। काफी देर तलाश करने के बाद भी युवक नहीं मिला था और अंधेरा होने का कारण सर्चिंग अभियान को बीच में ही रोकना पड़ा था। तिघरा बांध के गेट को बंद कर दिया गया है, पानी उतरने के बाद शुक्रवार सुबह फिर से युवक की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!