मध्यप्रदेश
Bhaidooj today will not be celebrated in Central Jail | भाईदूज आज, सेन्ट्रल जेल में नहीं मनेगा: आचार संहिता के चलते भाइयों से नहीं मिल सकेंगी बहनें – Gwalior News

ग्वालियर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- दीपावली पर विधानसभा चुनाव के चलते भी नहीं मना था भाईदूज
होली के बाद भाईदूज पर बहनें यदि जेल में बंद भाइयों को माथे पर टीका करने जाने की सोच रही हैं तो उनके लिए अच्छी खबर नहीं है। लोकसभा चुनाव के चलते इस बार भी आचार संहिता लागू है और भाईदूज का त्योहार जेल में नहीं मनाया जाएगा। दीपावली की दौज पर भी विधानसभा चुनाव के चलते बहनें निराश होकर लौटी थीं। मंगलवार को भी कुछ बहने अपने-अपने बंदी भाइयों से मिलने पहुंची थीं, लेकिन जेल प्रशासन ने नहीं मिलने दिया। जेल प्रशासन का कहना है कि बुधवार को भाईदूज है, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है, इसलिए जेल में बहने और भाइयों का खुले परिवार में टीका कराने का कार्यक्रम नहीं होगा।
सेन्ट्रल जेल में सजा काट रहे बंदियों को इस बार होली के
Source link