Action taken against noisy bikes in Narmadapuram | नर्मदापुरम में शोर मचाने वाली बाइक्स पर कार्रवाई: यातायात पुलिस ने पकड़ी मॉडिफाइड बुलेट बाइक, कोर्ट से होगा जुर्माना – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम शहर में गुरुवार को अत्यधिक शोर मचाने वाली बुलेट बाइक्स पर कार्रवाई की है। यातायात पुलिस ने चैकिंग कर 6 बुलेट को पकड़ा। जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था। इन बाइक को जब्त कर थाने में लाकर खड़े कर दिया गया। तेज पटाखे जैसी आवाज निकलने वाली
.
डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया कई लोग अपनी बुलेट गाड़ियों में शौक और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाते हैं। जिनके शोर से आम लोग परेशान होते हैं। इसलिए गुरुवार को दोपहर में 12बजे एसपी ऑफिस चौक पर बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाने वालों पर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है। 6 बुलेट बाइक को पकड़ा गया। जिनमें से 3 बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर मिला। जिनके साइलेंसर निकाल जप्त कर लिए गए। 3बाइक को जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। शहर में अभी भी बहुत सी ऐसी बाइक दौड़ रही हैं। जो मोडिफाइड साइलेंसर के प्रयोग से अत्यधिक शोर मचाते है।
Source link