The case of Vijaypur’s two-lane road | विजयपुर की टू लेन सड़क का मामला: 30 मकानों को तोड़कर बाकी अतिक्रमण को भूला प्रशासन, नाराज लोग बुधवार से करेंगे प्रदर्शन – Sheopur News

विजयपुर की टू लेन सड़क जिसका निर्माण बंधपुरा से बस स्टैंड तक तो पूरा करा दिया गया है। लेकिन गांधी चौक से सामुदायिक अस्पताल तक का निर्माण अभी भी अधर में लटका हुआ है।
.
प्रशासन ने कई लोगों के मकान और दुकानों को अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया। कई के अतिक्रमण को अभी तक नहीं तोड़ा है। इसे लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने बुधवार से चक्काजाम और प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
विजयपुर के लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने पिछले महीनों सड़क को 11 मीटर चौड़ी बनाने के लिए एक धर्मशाला सहित 30 लोगों के पक्के मकान और अन्य निर्माण को तोड़ा था। कुछ लोगों के मकान-दुकान तोड़ना बाकी रह गया, जिसे प्रशासन के द्वारा महीने भर से ज्यादा समय बीतने के बाद भी नहीं तोड़ा गया है।
इसे लेकर अब लोगों की नाराजगी बढ़ गई है। स्थानीय लोग विजयपुर एसडीएम बीएस श्रीवास्तव पर उक्त लोगों के अतिक्रमण को निजी संबंधों के चलते नहीं हटवाने के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत के नाम एसडीएम वीएस श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर बुधवार से चक्काजाम और प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है।
बाकी मकानों को भी तोड़ा जाए
इस बारे में विजयपुर के ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर त्रिवेदी का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। सड़कों पर कीचड ही कीचड़ है। घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हमारी मांग है कि प्रशासन ने जिस तरह से हमारे समाज की धर्मशाला सहित अन्य लोगों के मकानों को तोड़ा है, बाकी के मकानों को भी तोड़कर 11 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाए।
Source link