मध्यप्रदेश

Birsinghpur NP president sat on strike | धरने पर बैठीं बिरसिंहपुर नपं अध्यक्ष: समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस में प्रदर्शन; कार्यालय में घुसकर हुई अभद्रता पर कार्रवाई न होने से नाराज – Satna News


सतना जिले की बिरसिंहपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष अपने समर्थकों और बड़ी संख्या में कस्बे के लोगों के साथ गुरुवार की सुबह सतना पहुंचीं और एसपी ऑफिस कैंपस में धरने पर बैठ गईं। नाराज भीड़ ने जमकर नारेबाजी की और दलितों के उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई न करने क

.

दलित समाज से आने वाली बिरसिंहपुर नगर पंचायत की नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी प्रजापति और उनके समर्थकों कस्बाई लोगों ने गुरुवार को सतना के एसपी ऑफिस में जमकर प्रदर्शन किया। वे कैंपस के अंदर एसपी चेम्बर के सामने ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।

उनका आरोप था कि बिरसिंहपुर नगर पंचायत कार्यालय में घुसकर अतिक्रमणकारी शिवम द्विवेदी ने नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ अभद्रता की, जातिगत अपमान किया और धमकाते हुए हर माह 10 हजार रुपए देने के लिए कहा। लेकिन शिकायत के बावजूद टीआई सभापुर रविन्द्र द्विवेदी ने कोई एक्शन नहीं लिया।

शिवम द्विवेदी ने नगर पंचायत की सीढ़ियों पर कब्जा कर रखा है, वह लोगों को ब्लैकमेल करता है, उसके खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। अब शासकीय कार्यालय में घुसकर दलित नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ भी उसने दुर्व्यवहार किया लेकिन टीआई उसके खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उसे अपने साथ बैठाते-घुमाते हैं।

प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने पहले सब इंस्पेक्टर संदीप चतुर्वेदी और फिर टीआई सिविल लाइन योगेंद्र सिंह पहुंचे लेकिन वे खामोश नहीं हुए और शिवम द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा टीआई रविन्द्र द्विवेदी को सभापुर से हटाने की मांग पर अड़े रहे। कुछ देर बाद एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल ने प्रदर्शनकारियों से बात की और उनका शिकायती पत्र लेकर आश्वस्त किया कि इस मामले की जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी प्रजापति ने बताया कि 2 सितंबर को वे अपने कार्यालय में मीटिंग ले रहीं थी तभी शिवम द्विवेदी वहां पहुंच गया और जातिगत अपमान करते हुए अभद्रता करने लगा। उसने इसके बाद भी कई बार रास्ते में बदतमीजी की। जब टीआई से शिकायत की तो वे उल्टा हमें ही नसीहत देने लगे। बहरहाल एएसपी ने इस मामले की जांच एसडीओपी चित्रकूट को सौंपी है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!