Rain quota completed in Raisen | रायसेन में बारिश का कोटा पूरा: 1211 मिमी औसत बरसात दर्ज; हलाली, बारना डैम तालाब लबालब, सिंचाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी – Raisen News

रायसेन में अच्छी बारिश इस साल सितंबर में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। जिले के सभी डैम और तालाब लबालब हो गए हैं। जिले में औसत बारिश 1197 मिलीमीटर मानी जाती है, बुधवार तक 1211.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि मौसम विभाग द्वारा दो दिन और बारिश
.
हलाली क्षमता से ज्यादा और बारना डैम क्षमता तक भराया
रायसेन में लगातार और अच्छी बारिश से जिले के सभी डैम और तालाब लबालब भर गए है, जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है,किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा वहीं जिले में जल संकट की स्थिति भी नहीं बनेगी सम्राट अशोक सागर बांध हलाली 100% क्षमता से अधिक भर गया है।
इस सीजन में सात बार हलाली डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। वही बाड़ी स्थित बारना डैम की क्षमता 348.55 फिट है, जो अभी तक 348.44 फीट तक भर चुका है, बारना डैम से 90 हजार एकड़ सिंचाई की जाती है।
Source link