फरियादी को झूठे केस में फंसाकर मांग रहे थे पैसे, एक आरोपी फरार | By implicating the complainant in a false case, he was demanding money, one accused absconded

बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गणपति नाका पुलिस ने 3 ब्लैकमेलरों को गिरफ्तार किया है। ये खुद को पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता बताकर फरियादी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांग रहे थे। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
3 फरवरी को बैरी मैदान निवासी फरियादी शेख अरमान ने थाना गणपति नाका पर तीन व्यक्तियों रश्मि शेख (सागर वाली) उसका पति इस्माइल शेख और हसीबुर्रहमान (बिहार वाला) द्वारा खुद को पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता बताकर उसे ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने की शिकायत थीं। फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना गणपति नाका पर धारा 384, 34 आईपीसी का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी गणपति नाका निरीक्षक टीकम शिंदे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने दो आरोपी शेख़ इस्माईल पिता शेख अब्दुल्ला, उम्र 38 वर्ष, निवासी नदीम किराना के पासआज़ाद नगर बुरहानपुर व हसीबुर्रहमान पिता जुल्लू रहमान उम्र 24 वर्ष, स्थाई निवासी किशनगंज, बिहार हाल निवासी नदीम किराना के पास आज़ाद नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें खंडवा जेल भेजा जा रहा है। प्रकरण की तीसरी मुख्य आरोपी रश्मि शेख पति इस्माईल शेख अभी फरार है।
Source link