Mp Election 2023:बीते चुनाव में 1094 निर्दलीय चुनाव लड़े; चार ही जीते, मालवा-निमाड़ में सबसे अधिक वोट बटोरे – Mp Election 2023: 1094 Independents Contested In The Last Election; Only Four Won

2018 के चुनावों में निर्दलीयों की स्थिति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। पार्टियों के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार इस बार भी मैदान पकड़ेंगे। आंकड़ों की बात करें तो 2018 में 5000 या उससे अधिक वोट हासिल करने वाले निर्दलीय या स्वतंत्र उम्मीदवार मालवा-निमाड़ में ही सबसे अधिक थे।
चुनावों में अपना भाग्य आजमाना और मैदान में चुनाव लड़ना नागरिक का मौलिक अधिकार है। हर चुनाव में राष्ट्रीय या मान्यता प्राप्त दल के अलावा बागी या निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में भाग्य आजमाने के लिए तैयार रहते हैं। प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 1094 थी। इनमें से चार चुनाव जीते। वहीं, 1074 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। राज्य में डाले कुल मतों का 6.30 प्रतिशत मत यानी 22 लाख 17 हजार 998 मत इन्हें प्राप्त हुए थे।
Source link