The credit goes to the Modi government for hoisting the tricolor flag of Rahul Gandhi at Lalchowk BJP leaders ‘लालचौक पर राहुल गांधी के तिरंगा झंडा फहराने का श्रेय मोदी सरकार को जाता है’

राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
राहुल गांधी ने आज रविवार सुबह श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराकर पिछले 5 महीनों से चली आ रही भारत जोड़ो यात्रा संपन्न कर ली। यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर में आकर थम गई। इस यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता ने रविवार शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस के बाद बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी को अड़े हाथों लिया। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना, फहराना नहीं जानते। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा से अच्छा भारत समझो यात्रा करनी चाहिए थी। राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना, फहराना नहीं जानते। उनके मन में PM की कुर्सी तक पहुंचने की व्याकुलता है, लेकिन उनके भाग्य में PM की कुर्सी नहीं लिखी है।”
वही बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी ने आज श्रीनगर के लाल चौक पर कैसे शांतिपूर्वक तिरंगा फहराया? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त कर दिया। आर्टिकल 370 के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में पर्यटक आए। कांग्रेस सरकार के दौरान, कश्मीर में आतंकवाद और भय था।
वहीं राजस्थान से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि श्रीनगर के लाल चौक पर राहुल गांधी ने गर्व से तिरंगा फहराया। आज मोदी सरकार ने कश्मीर में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि अब कोई भी भारतीय नागरिक कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकता है।
ये भी पढ़ें –
ASI ने क्यों चलाई थी स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर गोली? हमलावर गोपाल दास की पत्नी ने बताई वजह