Bullet fired at four lane toll in Ratlam | रतलाम में फोरलेन टोल पर चली गोली: फिल्मी स्टाइल में तस्करों की कार को रोका, मंदसौर से कर रहे थे पीछा – Ratlam News

रतलाम से 18 किमी दूर बिलपांक स्थित फोरलेन टोल नाके पर रविवार रात गोली चल गई। जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया। बिलपांक थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पता चला कि सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (CBN) मंदसौर की टीम ने तस्करों को पकड़ने
.
दरअसल मामला यह है कि कि सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (CBN) मंदसौर की टीम को सूचना मिली थी एक कार में डोडा चूरा भरकर ले जाया जा रहा है। टीम के 10 से 15 अधिकारी दो अलग-अलग गाड़ियों में तस्करों की कार का पीछा करते हुए बिलपांक टोल नाके पर पहुंचे। तस्करों की कार को ओवरटेक कर टीम केअधिकारियों ने आगे व पीछे उनकी गाड़िया खड़ी कर दी। इस दौरान तस्कर उनकी कार को भगाने की कोशिश करने लगे। तभी कार को रोकने के लिए सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स के अधिकारियों ने गोली चला दी। जिससे कार का रेडियटर फट गया। इस कारण तस्कर भाग नहीं पाए। टीम के अधिकारियों ने कार में से दो तस्करों का पकड़ा।
बताया जा रहा है तस्करों के पास क्रेटा कार थी। जिसमें डोडाचूरा भरा हुआ था। बाद में अधिकारी कार में सवार दोनों तस्करों को व कार को अपने साथ ले गए। इस संबंध में सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स टीम के अधिकारियों से संपंर्क करना चाहा। लेकिन नहीं हो पा पाया।
बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया कि तस्करों का पीछा करते हुए सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (CBN) मंदसौर के अधिकारी आए थे। कार में सवार दो लोगों को अपने साथ ले गए।
Source link