देश/विदेश

हम गरीब हो सकते हैं, पर बेइमान नहीं… बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नेता जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नवगठित सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान पार्टी के सभी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया गया है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “…हमने व्हिप जारी किया है कि हमारे चार विधायक एनडीए गठबंधन को वोट देंगे… यह बिल्कुल स्पष्ट है… हम गरीब हो सकते हैं, पर बेमान नहीं… मैं जहां हूं वहीं रहूंगा.”

दूसरी ओर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भी कहा कि उनकी पार्टी ने व्हिप जारी कर सभी विधायकों से विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान उपस्थिति रहने को कहा है. जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले “अपनी सदस्यता खो देंगे.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह “हर विधानसभा सत्र से पहले होने वाली नियमित प्रक्रिया होती है.”

श्रवण कुमार ने यहां पत्रकारों से कहा, “एक व्हिप जारी कर विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और अवसर आने पर सरकार के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि यह एक नियमित प्रक्रिया है, जो हम हर विधानसभा सत्र से पहले करते हैं.” हालांकि राज्य के मंत्री श्रवण कुमार ने यह भी कहा, “निःसंदेह, व्हिप की अवहेलना करने के परिणाम होते हैं. इससे संबंधित विधायकों को अपनी सदस्यता गंवानी पड़ सकती है.”

कुमार ने अपने आवास पर पार्टी विधायकों के लिए आयोजित दोपहर के भोज से इतर यह बात कही, जहां उपस्थित लोगों से हस्ताक्षर लिए गए. हालांकि कुछ विधायक अनुपस्थित रहे. उन्होंने कहा, “हमारे कुछ विधायक खराब स्वास्थ्य के कारण नहीं आ सके. उन्होंने मुझे अपनी समस्या बताई है.” उन्होंने इन कयासों को भी खारिज कर दिया कि पार्टी के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर के भोज के समय बहुत कम विधायकों को उपस्थित देखकर नाराज हो गए थे और गुस्से में मंत्री के आवास से चले गए थे.

Tags: BJP, Jdu, Jitan ram Manjhi, Nitish kumar




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!