देश/विदेश

सिर्फ ताली बजाने और…TMC विधायक का प्रदर्शन कर रहे डॉक्‍टरों पर तंज, बोले- नाचने से आंदोलन सफल नहीं होगा – clapping dancing music not lead success cm mamata banerjee TMC MLA comment on doctors stir

कोलकाता. RG Kar मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या मामले ने पश्चिम बंगाल के भद्र मानुष की चेतना को झकझोर दिया. वीभत्‍स घटना में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर डॉक्‍टर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार और आंदोलनरत डॉक्‍टर्स के बीच बातचीत के सारे प्रयास अभी तक विफल रहे हैं. अब तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने आपत्तिजनक टिप्‍पणी कर दी है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ TMC के विधायक तापस चटर्जी की उस टिप्पणी पर रविवार को विवाद खड़ा हो गया, जिसमें उन्होंने डॉक्‍टरों अैर आमलोगो के आंदोलन की आलोचना करते हुए कहा कि सिर्फ ताली बजाने और संगीत की धुन के बीच लगाए जा रहे नारों पर थिरकने से सफलता नहीं मिलेगी.

प्रदर्शनकारी डॉक्‍टरों ने तापस चटर्जी की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह एक जनआंदोलन है और इसके महत्व को कमतर नहीं किया जाना चाहिए. राजारहाट-न्यू टाउन से विधायक तापस चटर्जी का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने इलाके में आयोजित एक बैठक के दौरान यह कहते नजर आ रहे हैं, ‘ताली बजाने और डिस्को की धुन पर नाचने से कोई भी आंदोलन सफल नहीं होगा. एक सच्चा आंदोलन अधिक गंभीर गतिविधियों से चिह्नित होता है.’ हालांकि, न्‍यूज एजेंसी PTI ने स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है. आरजी कर घटना की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर डॉक्‍टर पिछले 6 दिनों से साल्ट लेक इलाके में स्‍टेट हेल्‍थ डिपार्टमेंट के हेडक्‍वार्टर स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना दे रहे हैं. इस दौरान उन्हें नारे लगाते, नुक्कड़ नाटक करते और साथ में गाने गाते देखा गया है.

संदीप घोष ट्रांसजेंडर को कमरे पर बुलाता था, रातभर करता था गंदा काम, हकीकत जान आएगी घिन

डॉक्‍टरों की तीखी प्रतिक्रिया
तृणमूल विधायक की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जूनियर डॉक्टर्स फोरम के एक सदस्‍य अनिकेत महाता ने कहा, ‘हम मृतका के लिए न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और हमें आम लोगों का समर्थन मिल रहा है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हमारे आंदोलन के महत्व को कमतर नहीं किया जाना चाहिए.’ दूसरी तरफ, इस मामले पर विधायक तापस चटर्जी से मामले पर टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका.

संदीप घोष के खिलाफ बड़ा एक्‍शन
कोलकाता रेप मर्डर केस में सीबीआई ने रविवार 15 सितंबर को कोर्ट में कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने अस्पताल परिसर में जूनियर डॉक्टर की मौत के कुछ घंटों बाद ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अभिजीत मंडल से बात की थी. सीबीआई ने ये भी बताया कि इसमें कोई सांठगांठ हो सकती है और इसका पता लगाने की जरूरत है. जांच एजेंसी ने 14 सितंबर को संदीप घोष और अभिजीत मंडल को बलात्कार-हत्या मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया था. फाइनेंशियल फ्रॉर्ड के मामले में पहले गिरफ्तार किए गए संदीप घोष पर अब सबूतों से छेड़छाड़ का भी आरोप है.

Tags: Kolkata News, National News, West bengal news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!