स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: छक्का मारने में माहिर राणा क्या KKR की कश्ती पार लगा पाएंगे ? | IPL 2023 Will Rana, who specializes in hitting sixes, be able to cross the boat of KKR?

आईपीएल में श्रेयस अय्यर की चोट के बाद नितीश राणा को केकेआर की कमाना थमाई गई है, देखना होगा कि वह टीम को किस तरह लीड करेंगे।

Cricket

lekhaka-Ashok kumar sharma

Google Oneindia News
Nitish Rana


IPL
2023:

पिछले
साल
सातवें
स्थान
पर
रही
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
लिए
इस
साल
भी
चुनौतियां
कम
नहीं
नजर

रहीं।
उसे
एक
अनुभवहीन
कप्तान
के
नेतृत्व
में
खेलना
पड़ेगा।
अच्छा
खिलाड़ी
होना
अलग
बात
है
और
टीम
का
नेतृत्व
करना
अलग
बात।
जरूरी
नहीं
कि
कोई
अच्छा
खिलाड़ी,
अच्छा
कप्तान
भी
साबित
हो।
कप्तानी
एक
आंतरिक
क्षमता
है
जो
सीखी
नहीं
जा
सकती।
रवीन्द्र
जडेजा
और
महेन्द्र
सिंह
धोनी
के
प्रकरण
से
इस
बात
को
समझा
जा
सकता
है।
नीतीश
राणा
आइपीएल
में
पहली
बार
कप्तान
की
भूमिका
में
नजर
आएंगे।
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
उन्हें
सीजन
2023
के
लिए
अंतरिम
कप्तान
बनाया
है।
जब
तक
श्रेयस
अय्यर
फिट
नहीं
होते
केकेआर
की
कमान
राणा
के
हाथों
में
रहेगी।


Chennai
Super
Kings:
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
लिए
बुरी
खबर,
फैन्स
को
होगी
निराशा


आंद्रे
रसेल
के
बाद
टीम
के
दूसरे
सिक्सर
किंग

नीतीश
राणा
एक
अच्छे
बल्लेबाज
हैं,
इसमें
कोई
दो
राय
नहीं।
एक
विस्फोटक
बैटर
के
रूप
में
उन्होंने
खूब
नाम
काम
कमाया
है।
केकेआर
ने
उन्हें
2018
में
खरीदा
था
तब
से
वे
हर
साल
अपनी
टीम
के
लिए
300
से
अधिक
रन
बना
रहे
हैं।
उन्होंने
2018
में
304,
2019
में
344,
2020
में
352,
2021
में
383
और
2022
में
361
रन
बनाये
थे।
पिछले
साल
श्रेयस
अय्यर
के
बाद
राणा
ही
दूसरे
सफल
बल्लेबाज
थे।
राणा
छक्का
लगाने
में
माहिर
हैं।
पिछले
साल
उन्होंने
कुल
361
रन
बनाने
के
लिए
22
छक्के
लगाये
थे।
कोलकाता
में
आंद्रे
रसेल
के
बाद
नीतीश
राणा
दूसरे
सिक्सर
किंग
हैं।
2022
में
रसेल
ने
जहां
32
छक्के
लगाये
थे
वहीं
राणा
ने
22
छक्के
मारे
थे।


छक्का
मारने
में
माहिर

2019
में
उन्होंने
केकेआर
की
तरफ
से
21
छक्के
लगाये
थे।
दरअसल
राणा
की
आइपीएल
में
इंट्री
ही
सिक्सर
स्पेशलिस्ट
के
रूप
में
हुई
थी।
राणा
दिल्ली
से
रणजी
ट्रॉफी
खेलते
थे।
घरेलू
क्रिकेट
में
उनके
छक्के
बड़े
मशहूर
थे।
उन्होंने
दिल्ली
की
तरफ
से
खेलते
हुए
2015-16
के
सैयद
मुश्ताक
अली
टूर्नामेंट
में
कुल
21
छक्के
लगाये
थे।
8
मैचों
में
करीब
175
की
स्ट्राइक
रेट
से
299
रन
बनाये।
2015
में
इसी
काबिलियत
को
देख
मुम्बई
इंडियंस
ने
उन्हें
खरीदा
था।
मुम्बई
से
रीलीज
होने
के
बाद
वे
केकेआर
से
जुड़े।


राणा
की
दो
अहम
पारियां

2019
के
आइपीएल
में
नीतीश
राणा
ने
दो
ऐसी
आतिशी
पारियां
खेलीं
थी
जिनको
देख
कर
टीम
प्रबंधन
उनका
मुरीद
हो
गया।
इसके
बाद
उन्हें
मैच
विजेता
खिलाड़ी
माना
जाने
लगा।
2019
में
आइपीएल
का
दूसरा
मैच
केकेआर
और
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
बीच
खेला
गया
था।
हैदराबाद
ने
पहले
बैटिंग
करते
हुए
181
रनों
का
मजबूत
स्कोर
बनाया।
डेविड
वार्नर
ने
85,
जॉनी
बैरिस्टो
ने
39
और
विजय
शंकर
ने
40
रन
बनाये।
अब
कोलकाता
को
एक
बड़ा
टोटल
चेज
करना
था।
उस
समय
स्पिनर
सुनील
नरेन
कोलकाता
को
तेज
शुरुआत
देने
के
लिए
ओपनिंग
करते
थे।
लेकिन
कभी-कभी
तेज
रन
बनाने
के
चक्कर
में
वे
अपना
विकेट
भी
गंवा
देते
थे।
इस
जोखिम
से
बचने
के
लिए
उस
दिन
नीतीश
राणा
को
ओपनर
के
रूप
में
उतारा
गया।
वैसे
वे
मध्यक्रम
में
बैटिंग
करते
थे।


टीम
की
जीत
के
लिए
ओपनर
भी
बने

राणा
ने
अपनी
टीम
को
निराश
नहीं
किया।
नियमित
ओपनर
क्रिस
लिन
जब
7
रन
के
स्कोर
पर
आउट
हो
गये
तो
राणा
पर
दवाब
बढ़
गया।
वे
संभल
कर
खेल
रहे
थे
और
रन
गति
को
भी
कायम
रखा
था।
फिर
उन्होंने
रॉबिन
उथप्पा
के
साथ
9.4
ओवर
में
80
रनों
की
साझेदारी
कर
टीम
को
मैच
में
वापस
ला
दिया।
राणा
ने
47
गेंदों
पर
68
रन
बनाये
जिसमें
8
चौके
और
3
छक्के
थे।
उथप्पा
ने
35
रन
बनाये।
नीतीश
राणा
ने
कोलकाता
की
पारी
को
संभाल
लिया
था।
लेकिन
वे
118
के
स्कोर
पर
आउट
हो
गये

तब
तक
15.3
ओवर
का
ही
मैच
हुआ
था।
अब
4.3
ओवर
में
64
रनों
की
जरूरत
थी।
ऐसे
वक्त
में
आंद्रे
रसेल
ने
मोर्चा
संभाला।
उन्होंने
19
गेंदों
पर
49
रनों
की
धुआंधार
पारी
खेली
और
दो
गेंद
रहते
कोलकाता
को
जीत
दिला
दी।


राणा-
13
गेंदों
पर
41
रन

2019
में
आइपीएल
का
छठा
मैच
केकेआर
और
किंग्स
इलेवन
पंजाब
के
बीच
खेला
गया
था।
इस
मैच
में
राणा
ने
पंजाब
के
खिलाफ
छक्कों
की
बौछार
कर
दी
थी।
उन्होंने
पहले
22
रन
21
गेंदों
पर
बनाये।
लेकिन
अचानक
उन्होंने
गियर
बदला
और
अगली
13
गेंदों
पर
41
रन
ठोक
दिये।
2
चौकों
और
7
छक्कों
से
सजी
यह
पारी
देखने
लायक
थी।
रविचंद्रन
अश्विन
जैसे
दिग्गज
गेंदबाज
पर
उन्होंने
4
छक्के
मारे
थे।
इस
मैच
में
आंद्रे
रसेल
ने
भी
पंजाब
के
गेंदबाजों
की
बखिया
उधेड़
दी
थी।
उन्होंने
मात्र
17
गेंदों
पर
48
रन
बनाये
थे
जिसमें
5
छक्के
और
तीन
चौके
शामिल
थे।
राणा
और
रसेल
की
पारियों
के
दम
पर
कोलकाता
ने
4
विकेट
के
नुकसान
पर
218
रन
बनाये।
इसके
जवाब
में
पंजाब
4
विकेट
के
नुकसान
पर
190
रन
ही
बना
सका
और
वह
28
रनों
से
मैच
हार
गया।
एक
बल्लेबाज
के
रूप
में
राणा
अपनी
उपयोगिता
साबित
कर
चुके
हैं।
लेकिन
अब
उन्हें
कप्तान
के
रूप
में
अपनी
योग्यता
साबित
करनी
है।

English summary

IPL 2023 Will Rana, who specializes in hitting sixes, be able to cross the boat of KKR?


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!