मध्यप्रदेश

Prahlad Patel said- How will the dishonest people like the politics of purity? | मंत्री पटेल बोले-शुचिता की राजनीति बेईमानों को कैसे रास आएगी?: नड्डा को ट्वीट टैग कर डिलीट किया; लक्ष्मण सिंह बोले-समाज की राजनीति के लिए पद छोड़ें – Bhopal News

मध्यप्रदेश के पंचायत और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ के सुठालिया में लोधी-लोधा समाज के सम्मेलन में भीख वाला बयान दिया था।

मध्यप्रदेश के पंचायत और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल का राजगढ़ के सुठालिया में लोधी-लोधा समाज के सम्मेलन में भीख वाला बयान उनके ऊपर भारी पड़ता नजर आ रहा है। मंत्री पटेल ने अपने इस बयान पर बवाल मचने के बाद जबलपुर में कहा कि, वे अपने इस बयान पर कायम हैं। ये

.

नड्‌डा को टैग कर ट्वीट किया, फिर डिलीट कर दिया मंगलवार रात 8:14 बजे पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने X पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को टैग करते हुए लिखा- मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही, उसने नकारा हो या स्वीकारा हो, यह मेरी निष्ठा का अतीत है, वह आज भी है, लेकिन सुचित्रा की राजनीति, भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आएगी @JPNadda

सवा घंटे में मंत्री प्रहलाद पटेल के दो ट्वीट।

इस ट्वीट में जेपी नड्‌डा को टैग नहीं किया

मंत्री पटेल ने अपना ट्वीट डिलीट कर करीब सवा घंटे बाद 9:36 बजे दूसरा ट्वीट किया। उसमें लिखा- मेरे मन में सदैव जनता जनार्दन रही है, चाहे उसने मुझे नकारा है या स्वीकारा है, यह मेरी निष्ठा का अतीत है, लेकिन सुचिता की राजनीति भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आती? इसलिए मेरी बात को तूल दिया गया। इस ट्वीट में उन्होंने जेपी नड्‌डा को टैग नहीं किया।

दिग्गी के भाई बोले- समाज की राजनीति करनी तो पद छोड़ें मंत्री पटेल के बयान पर दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने कहा- प्रहलाद पटेल का ये वक्तव्य आया है कि वे अपना बयान पुन: दोहराएंगे। ये अति दुर्भाग्यपूर्ण है। आप केन्द्र में मंत्री रहे हैं। वर्तमान में मंत्री हैं। अगर आपको केवल समाज की राजनीति ही करना है तो फिर इस्तीफा दे दीजिए। नरेन्द्र मोदी ने स्वयं कहा है कि, वे समाज की राजनीति के विरुद्ध हैं। उनकी पार्टी भी समाज की राजनीति के विरुद्ध है। अब आप जानें आपकी पार्टी जाने। मेरा ये कहना है कि आप अपना बयान बदल दें।

मध्यप्रदेश के पंचायत और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ के सुठालिया में लोधी-लोधा समाज के सम्मेलन में भीख वाला बयान दिया था

मध्यप्रदेश के पंचायत और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ के सुठालिया में लोधी-लोधा समाज के सम्मेलन में भीख वाला बयान दिया था

ये खबर भी पढ़ें…।

मंत्री बोले- लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ी

मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को जनता के मांग पत्रों को ही भीख करार दे दिया। उन्होंने कहा- ‘अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे। और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…

मंत्री पटेल बोले- मैंने वही कहा, जिसे मैं वर्षों से कहता आ रहा हूं भीख वाले बयान पर हंगामा मचने के बाद जबलपुर में मंत्री प्रहलाद पटेल ने सफाई दी। मंत्री पटेल ने कहा- मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है । इसे राजनीतिक रंग दिया गया है। मैंने अपने स्वजातीय लोगों के बीच यह बात कही थी, जिसे मैं वर्षों से कहता आ रहा हूं और आगे भी कहूंगा। पढ़ें पूरी खबर…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!