SDOP made BLO a sister by keeping her on duty | पुलिस और निर्वाचन की अनोखी रखी, BLO की खुशी से आंखें हुई नम

ग्वालियर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीएलओ एसडीओपी को तिलक लगाती
ग्वालियर में ड्यूटी करने निकले एसडीओपी के पास वोटर कार्ड की जानकारी लेने आई बीएलओ से जब रक्षा बंघन पर ड्यूटी करने की पूछा तो उसकी आंखे नम हो गई। बीएलओ ने बताया कि पांच साल से उसका भाई विदेश में जॉब कर रहा है और पिछले पांच साल से वह भाई के नहीं होने पर इस त्यौहार को नहीं मना रही है। बीएलओ की नम आंखे देखकर एसडीओपी भी भावुक हो गए और बताया कि आठ साल की नौकरी में उन्होंने भी यह त्योहार नहीं मनाया है। इसका पता चलते ही एसडीओपी ने बीएलओ से राखी बंधवाई और उसे अपनी बहन बना लिया।
एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल बीते रोज रक्षा बंधन की ड्यूटी करते हुए घाटीगांव पहुंचे तभी बीएलओ योगिता शर्मा उनके पास वोटर आईडी की जानकारी के लिए आई तो उन्होंने बताया कि जब से ड्यूटी पर आए है उन्होंने वोट नहीं किया और ना ही उनका वोटर कार्ड बना है। इसी बीच एसडीओपी ने रक्षा बंधन पर काम करने के बारे में पूछा तो योगिता ने बताया कि पांच साल पहले उसके भाई की विदेश में जॉब लगी तब से उसने किसी को राखी नहीं बांधी। बीएलओ की आंखों में आंसू देखकर एसडीओपी ने तुरंत राखी मंगवाई और बीएलओ को बहन बना लिया।
अभी तक नहीं डाला था वोट
एसडीओपी ने बीएलओ को बताया कि आज तक उन्होंने कभी एक भी वोट नहीं डाला है, अब बहन ने नाम जोड़ा है तो उससे वादा है कि अब उसका नाम जुड गया है तो वह हर मतदान में अपना वोट डालेगे। साथ ही जहां पर भी होगे हर राखी पर योगिता का ध्यान रखेगे।
Source link