Bhind MLA did a surprise inspection at night | भिंड MLA ने रात में किया औचक निरीक्षण: अस्पताल में बुजुर्ग को व्हील चेयर न मिलने पर लगाई फटकार, दो युवकों को पकड़वाया – Bhind News

भिंड जिला अस्पताल में विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह।
भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह बुधवार-गुरुवार रात शहर में घूमे। विधायक एक बुजुर्ग मरीज की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां 80 वर्षीय बुजुर्ग को व्हील चेयर नहीं मिलने पर उन्होंने डाक्टर और स्टाफ को फटकार लगाई। सर्किट हाउस पर मवेशी के वाहनों से अवैध
.
विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि गुरुवार रात ढाई बजे एक महिला ने फोन कर बताया कि वह अपने ससुर को लेकर जिला अस्पताल आई है। यहां मरीज को वार्ड तक ले जाने के लिए व्हील चेयर तक नहीं मिल रही है। विधायक रात में ही तुरंत अस्तपाल पहुंचे अौर डाक्टर व स्टाफ को बुलाकर मरीज को अपने सामने वार्ड में भर्ती कराया।
भिंड की सड़क पर रात में विधायक कुशवाह।
विधायक बाजार में निकले तो सुभाष तिराहे से तीन-चार गिट्टी से भरे वाहन इटावा रोड की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। विधायक ने वाहनों को रोककर कोतवाली पुलिस को बुलाकर समझाइश देते हुए चालकों से कहा कि वह वाहन बीच शहर से लेकर नहीं निकलें। गुरुवार दोपहर विधायक एसडीएम अखिलेश शर्मा और नपा सीएमओ यशवंत शर्मा के साथ शहर में जलभराव वाले स्थानों पर घूमें।
रात 3:30 बजे
विधायक ने बताया कि साढ़े तीन बजे वह सर्किट हाउस पर पहुंचे तो 36 वर्षीय शैलेंद्र पुत्र रामवरन सिंह यादव निवासी भदावर बांस बल्ली वाली गली इटावा रोड और चंद्रशेखर पुत्र संतोष नायक निवासी मुन्नासिंह वाली गली खिड़किया मोहल्ला भैंस से भरी गाड़ी को रोककर खड़े थे। युवक गाड़ी चालक से 100 रुपये मांगे रहे थे। विधायक ने गाड़ी चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि 15 रुपये की रसीद के बदले 100 रुपये वसूल रहे है। विधायक ने अवैध वसूली करने वाले दोनों युवकों को सिटी कोतवाली भिजवाया। पुलिस ने युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की
है।

रोड पर घूमे विधायक कुशवाह
Source link