Inauguration of new office of Commerce Branch of Bhopal Division | भोपाल मंडल के वाणिज्य शाखा के नए कार्यालय का उद्घाटन: DRM बोले, यह कार्यालय कर्मचारियों और यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण – Bhopal News

भोपाल रेल मंडल के वाणिज्य शाखा के नवीनीकृत कार्यालय का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक, देवाशीष त्रिपाठी द्वारा किया गया। वाणिज्य शाखा, डीआरएम कार्यालय का वह महत्वपूर्ण शाखा है, जहां रेलवे से संबंधित सभी वाणिज्यिक एवं यात्री सुविधायें के कार्यों का संपादन क
.
डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी का स्वागत किया और अपने वक्तव्य में कहा, “हमारा प्रयास है कि कर्मचारियों को एक उत्कृष्ट कार्यस्थल मिले और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। वहीं डीआरएम श्री त्रिपाठी ने उद्घाटन के अवसर पर कहा, “यह नवीनीकृत कार्यालय कर्मचारियों और यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। इससे बेहतर कार्य स्थल और सेवाएं मिल सकेंगी एवं कर्मचारियों के मनोबल और दक्षता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर एवं योगेन्द्र बघेल, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) के एल मीणा, मंडल के समस्त शाखा अधिकारी, अन्य अधिकारी एवं वाणिज्य विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Source link