जर्जर स्कूल और भवनों को किया गया जमींदोज: जर्जर भवन खाली नहीं करने पर बिजली और नल कनेक्शन काटने के निर्देश

छतरपुर, आमजन की जीवन सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्टर पार्थ जैयसवाल के निर्देशन में जिलेभर में जर्जर भवनों डिस्मेंटल करने कि कार्यवाही की गई। साथ ही जीर्णशीर्ण भवनों को चिन्हित कर मरम्मत कि कार्यवाही कराई जा रही है। ऐसे भवन जो जर्जर अवस्था में हैं उन्हें खाली करने के लिए संबंधित भवनों में नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर भवन का बिजली एवं पेयजल कनेक्शन काटा जाएगा।
कलेक्टर श्री जैसवाल द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र इत्यादि के जर्जर होने पर तत्काल डिस्मेंटल कराने की कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शनिवार को जिले के विभिन्न जर्जर स्कूल भवन को गिराने की कार्यवाही की गई। जिसमें बारीगढ के दरगुंवा कि जर्जर प्राथमिक शाला के भवन, राजनगर के प्रतापपुरा प्राथमिक शाला, बड़ामलहरा की लखनवां माध्यमिक शाला, छतरपुर की कदारी, रौरा प्राथमिक माध्यमिक शाला, लवकुशनगर की प्राथमिक शाला, झिन्ना, लुदगांय, अक्टौहां, जनकपुर सहित बकस्वाहा के दर्गुवा, कुशमाढ़, पाली में जर्जर भवन एवं जोरन आंगनबाड़ी केन्द्र जर्जर बाउंड्रीवाल को जमींदोज किया गया। साथ ही बिजावर के वार्ड 8 एवं 15 मंे जर्जर भवन, ग्राम हिडोरावारी एवं अहीरनपुरवा में प्राथमिक शाला के जर्जर भवन, गौरिहार एवं चंदला में स्कूल के जर्जर भवन को अधिकारियों की उपस्थित में जमींदोज किया गया।