9 The hard penance of fasting was done, a large number of people from Jain community were present | तपस्वी का निकला वरघोड़ा: 9 उपवास की कठिन तपस्या की, बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग रहे मौजूद – shajapur (MP) News

कहते है तप करने के लिए मन को साधना पड़ता है और जो मन को साध लेता है वह जीत जाता है। शाजापुर में तपस्या आराधिका सीया आयुष कोठारी की तपस्या अनुमोदनार्थ वरघोड़ा कसेरा बाजार स्थित जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ जो आजाद चौक, सोमवारिया बाजार, नाग-नागिनी,नई-सड़क हो
.
वरघोड़ा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। तपस्वी बहन कोठारी का जगह-जगह स्वागत किया गया। गंतव्य पर पहुंचकर जुलूस धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। धर्मसभा को परम पूज्य साध्वी दक्षिण ज्योति डॉ आदर्श ज्योति श्रीजी म.सा. ने संबोधित करते हुए तपस्या का महत्व बताया और कहा 9 उपवास की कठिन तपस्या कर अपना तप बढ़ाया है और पूरे परिवार का सम्मान।
तपस्या आत्म साधना का साधन है। तपों के माध्यम से हमें अपने जीवन का अपनी आत्मा का विकास करना है। धर्मसभा को संबोधित करते हुए विधायक अरुण भीमावद ने कोठारी परिवार की बहू ने कठिन तपस्या कर शहर,समाज और परिवार का गौरव बढ़ाया है। जैन धर्म में तपस्या के दौरान केवल पानी पीकर कठिन तप करना पड़ता है। तपस्वी का बहुमान समाजजनों की ओर से शाल और श्रीफल भेंट कर किया।
Source link