Fire broke out in hut and tent shop | झुग्गी झोपड़ी और टेंट की दुकान में लगी आग: लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक, श्योपुर के पीजी कॉलेज के पास का मामला – Sheopur News

शहर के पाली रोड इलाके में पीजी कॉलेज के पास एक टेंट की दुकान और झुग्गी झोपड़ी में आग भड़क गई। इससे लाखों रुपए कीमत का टेंट का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस और दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पा लि
.
मामला पीजी कॉलेज के पास संचालित चाचा टेंट हाउस और उसके पास बने झुग्गी झोपड़ी का है। जहां बुधवार की रात करीब 9 बजे टेंट दुकान के पास बने झुग्गी झोपड़ी में आग भड़क गई, जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक झुग्गी झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी, टेंट हाउस में भी भारी नुकसान हुआ है।
इनका क्या कहना है
इस बारे में कोतवाली थाना टी आई योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि, झुग्गी झोपड़ी में अचानक आग लग गई थी। जो फैल कर टेंट हाउस तक पहुंच गई, इस आग की वजह से नुकसान हुआ है, आग बुझा दी गई है।
Source link