मध्यप्रदेश

Sudden arrival of joint director at Model School Nimbhora created a stir | संयुक्त संचालक ने तीन स्कूलों का किया औचक निरीक्षण: मॉडल स्कूल निंभौरा में प्राचार्य रूम में लटका मिला ताला – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम के सोहागपुर ब्लॉक में लोक शिक्षण संयुक्त संचालक भावना दुबे ने बुधवार को तीन स्कूलों का निरीक्षण किया। संयुक्त संचालक भावना आज (बुधवार) दोपहर करीब 12 बजे शासकीय हाईस्कूल बांसखापा, शासकीय मॉडल उमावि निभौरा और शासकीय उमावि कामती रंगपुर, छात्र

.

इस निरीक्षण के दौरान शासकीय मॉडल उमावि निभौरा में गंदगी मिली। स्कूल में केवल अतिथि शिक्षक उपस्थित पाए गए। वहीं, प्राचार्य के कक्ष में ताला लटका मिला। जिस कारण किसी भी शिक्षक का उपस्थिति पंजी और डेली डायरी नहीं मिल पाई।

संयुक्त संचालक ने दिए निर्देश

स्कूल का यह हाल देखकर संयुक्त संचालक ने नाराजगी व्यक्त की। कॉमर्स विषय के शिक्षक की अनुपलब्धता के स्थिति में आईसीटी लैब शिक्षक को ऑनलाइन उपलब्ध पाठ योजना से अध्यापन कराने के निर्देश दिये। साथ ही सभी क्लास नियमित लगे और शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहे।

इसके अलावा साफ-सफाई का भी ध्यान रखने, खिड़कियों को जाली से बंद करने के निर्देश दिए। संयुक्त संचालक ने एक सप्ताह में सभी सुधार कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा है।

10वीं का रिजल्ट सुधारने पर काम करने को कहा

बांसखापा हाईस्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर प्राचार्य को निर्देश दिए कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास करें। प्रतिदिन सभी बच्चें स्कूल में उपस्थित रहे। शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए अभी से योजना बनाकर काम करें।

कामतीरंगपुर में भी कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम के सुधार के निर्देश दिए। बालिका छात्रावास कामती रंगपुर में भी व्यवस्थाओं को देखा। जेडी बीआरसी राकेश रघुवंशी को निर्देश दिए कि समस्त अमला प्रतिदिन क्लास लगने के पहले स्कूल में पहुंचकर निरीक्षण करें। सभी शालाओं में शिक्षक बच्चों की नियमित समय पर उपस्थिति के शैक्षणिक गुणवत्ता एफएलएन आदि का निरीक्षण करें। अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई प्रस्तावित करें।

निरीक्षण के दौरान कामतीरंगपुर स्कूल में मौजूद स्टूडेंट्स।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!