An old woman died after being hit by a train | ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत: शव की अब तक नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस जांच में जुटी – Anuppur News

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत सोनमौहरी से अनूपपुर रेल खंड के मध्य रविवार की सुबह रेलवे लाइन क्रॉस कर रही महिला ट्रेन के चपेट में आ गई। अचानक ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर अनूपपुर ने कोतवाली पुलिस
.
कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा कर पहचान कराए जाने का प्रयास किए। पहचान न होने की स्थिति में मृतिका के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया है।
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत सोनमौहरी से अनूपपुर रेलखंड के मध्य सुबह 10:45 बजे एक अज्ञात वृद्ध महिला जो 50 से 60 वर्ष के उम्र की है। पगडंडी रास्ता से पैदल रेलवे लाइन पार कर रही थी। तभी सोनमौहरी से अनूपपुर की ओर आने वाली ट्रेन से टकरा जाने पर सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर मौके पर उसकी मौत हो गई।
जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर अनूपपुर ने कोतवाली थाना अनूपपुर में दी। पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर आसपास के ग्रामीणों से पहचान कराने का प्रयास किए गए हैं। महिला की पहचान ना हो पाने के कारण उसके शव को जिला चिकित्सालय के शव वाहन से अनूपपुर अस्पताल लाकर सुरक्षित रखा गया है।
Source link