Bike stolen from New Sabzi Mandi | न्यू सब्जी मंडी से बाइक चोरी: लोगों की चहल पहल के बीच बुढ़ार के अटल कॉम्प्लेक्स से बाइक चोरी, सामने आया CCTV फुटेज – Shahdol News

बुढ़ार के न्यू सब्जी मंडी में बाइक चोरी की घटना हुई है। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि लोगों के चहल-पहल के बीच में ही आरोपी युवक आता है और बाइक को घसीटते हुए लेकर चला जाता है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर
.
बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि न्यू सब्जी मंडी के अटल परिसर में व्यापारी अजय रोहरा के दुकान के सामने एक बाइक खड़ी थी, तभी लाल शर्ट पहने हुए एक युवक आता है और बाइक को लेकर चला जाता है। जब व्यापारी अपना काम करके वापस लौटता है, तो मौके पर उसकी बाइक नहीं मिलती है।
जब व्यापारी ने अपनी बाइक तलाश की तो उसे आसपास बाइक नहीं दिखाई दी। इसके बाद वह दुकानों में लगे कैमरे को तलाशने लगा, तब उसमें दिखाई दिया कि एक युवक बाइक को बिना स्टार्ट किए घसीटते हुए लेकर जा रहा है। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दिया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Source link