Chhatarpur Postmortem Of Rape And Murder Accused Took Place 26 Hours Later Serious Allegations Against Police – Amar Ujala Hindi News Live

पोस्टमॉर्टम कर ले जाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में एक नाबालिग से दुष्कर्म करने और इसी मामले में राजीनामा करने को लेकर पीड़िता तथा उसके परिवार के ऊपर गोली चलाने के आरोपी युवक ने बीती सुबह खुद को गोली मार ली थी। घटना के 26 घंटे बाद युवक का पोस्टमॉर्टम चार डॉक्टरों की टीम ने किया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम के दौरान मृतक के सिर से एक गोली मिली है। हालांकि, जब तक पोस्टमॉर्टम की पूरी रिपोर्ट सामने नहीं आती, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पुलिस पर परिवार के सदस्यों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक, पिछले तीन महीने से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी भोला अहिरवार ने मंगलवार की सुबह दुष्कर्म पीड़िता, उसके दादा और चाचा को करीब 10 बजे गोली मार दी थी। इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पीड़िता और उसके चाचा को जिला अस्पताल से ग्वालियर भेजा गया है। घटना को अंजाम देने के बाद भोला अहिरवार ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने अपनी लोकेशन बताई थी। पुलिस ने तीन लोगों को गोली मारने के मामले में भोला के ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
उधर, सोशल मीडिया की पोस्ट मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और संबंधित स्थान पर भोला को गिरफ्तार करने के लिए निकल गई। उधर, भोला ने पुलिस के आते ही खुद को गोली मार ली थी। भोला की मौत को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। सागर आईजी प्रमोद वर्मा का कहना था कि भोला के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। पुलिस के डर से उसने गोली मारी है। पांच सेकेंड के एक वीडियो में भोला खुद को गोली मारता दिखाई दे रहा है।
मास्टर माइंड तो कोई और है
भोला के फुफेरे भाई केएल अहिरवार का कहना है कि भोला ने बेहद प्रताड़ित होने पर जान दी है। इस पूरी घटना के पीछे का मास्टरमाइंड कोई और ही है। श्री अहिरवार के मुताबिक, भोला ने उन्हें बताया था कि कुछ आपत्तिजनक फोटो को लेकर विवाद हुआ था, जिस वजह से उसे झूठे केस में फंसाया गया। पुछी सरपंच प्रेमचंद्र अहिरवार के आपत्तिजनक फोटो होने के कारण उसके द्वारा झूठा फंसाया गया। प्रेमचंद्र पुलिस से मिलकर अपने विरोधियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाने में माहिर है।
उधर, मृतक के चाचा ने भी दबी जुबान से भोला को साजिश का शिकार होना बताया है। लेकिन वह बेहद घबराया हुआ है। भोला एसपी से मिलकर पूरी बात बताना चाहता था। लेकिन परिस्थितियां उसके विपरीत हो गईं। फिलहाल, पुलिस के आला अधिकारियों से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
Source link