मध्यप्रदेश

स्वागत के दौरान भड़के मंत्री ने खुद को संभाला एवं ढोलक तबले की थाप पर बाबा रामदेव के भजन गाकर लोगों को रिझाया

राजगढ़ के खुजनेर में आयोजित मेघवाल जांगड़ा समाज के प्रांतीय अधिवेशन में पहुंचे केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुनसिंह मेघवाल अत्यधिक स्वागत सत्कार पर झुंझला गए। मंत्री की झुंझलाहट के बाद पूर्व विधायक गौतम टेटवाल ने स्वागत करने आए लोगों को मंच से हाथ पकड़ कर मंत्री जी के पास से हटा दिया। कार्यक्रम में अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद मंत्री ने खुद को संभाला एवं ढोलक तबले की थाप पर बाबा रामदेव के भजन गाकर लोगों को रिझाया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के भजन पर लोगो ने जमकर ठुमके लगाए।

लोकदेवता बाबा रामदेव का सामाजिक समरसता में योगदान विषय पर दशहरा मैदान खुजनेर में आयोजित मेघवाल जांगड़ा समाज के प्रांतीय अधिवेशन में जिले सहित प्रदेश भर से अनुसूचित वर्ग के नेता एवं नागरिक पहुंचे थे। कार्यक्रम में स्वागत के दौर में लगातार माला पहनाने का दौर चलता रहा। जिसकी वजह से मंत्री मेघवाल भड़क गए। लगातार मंच से एनाउंस कर स्वागतकर्ताओं को रोकने के बावजूद एक व्यक्ति जैसे ही माला लेकर मंच पर चढ़ा, मंत्री मेघवाल ने उसके हाथ से माला छुड़ाकर टेबल पर पटक दी। और उसके दोनों हाथ पकड़ कर गले मे पड़ी माला पर लगवाकर फोटो खिंचवा दिया। इसके बाद पूर्व विधायक टेटवाल ने उसे मंच से हाथ पकड़ कर हटा दिया। लागतार स्वागत के दौर के विराम के बाद असहज से सहज हुए मंत्री ने मंच सम्बोधन के बाद बाबा रामदेव का भजन गाकर लोगों को पुनः रिझाया एवं ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री के गाए भजन..

थाने तो ध्यावे आखो मारवाड हो,आखो गुजरात हो अजमाल जी रा कवरा…ओ खम्मा-खम्मा हो रामा रूनिचे रा धनिया पर लोगो ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान मंच पर स्थानीय सांसद रोड़मल नागर, सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!