Fraud in a jewelry shop in Rewa | रीवा में ज्वेलरी की दुकान में ठगी: ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाशों ने तीन लाख से अधिक की चपत लगाई – Rewa News

रीवा के ढेकहा स्थित आशीर्वाद प्लाजा में मनीष ज्वेलर्स की दुकान से बदमाशों ने तीन लाख से अधिक कीमत के आभूषण पार कर दिए। घटना उस वक़्त की है जब दुकानदार घर पर खाना खाने के लिए गया हुआ था। दुकान पर दुकानदार का दंसवी कक्षा में पढ़ने वाला बेटा बैठा हुआ था।
.
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि जिस वक़्त ठगी की वारदात हुई। उस वक़्त दुकान में दुकानदार का 15 वर्षीय बेटा ऋषभ बैठा हुआ था। पहले तो बदमाशों ने उससे अंगूठी और अन्य आभूषण दिखने के लिए कहा। बाद में जब ऋषभ ने सब कुछ एक डिब्बे में भरकर सुरक्षित रख दिया तो उन्होंने दोबारा उसे देखने के लिए मंगाया। जब उसने दोबारा दिखाया तो ठगों ने उसे बातों में उलझाकर आभूषण चुरा लिए। जिसकी भनक दुकानदार के बेटे को काफी देर बाद लग पाई। लेकिन जब उसे ठगी का पता चला तो पिता को इस बात की जानकारी दी। पुलिस को घटना की सूचना ढाई घंटे की देरी से हुई। जिसके बाद मैंने मौके पर पहुुंचकर सीएसपी रितु उपाध्याय और थाना प्रभारी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया है। मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
Source link