देश/विदेश
PHOTOS: यूक्रेनी शहर बखमुत पर रूस ने बरपाया कहर! हमले से बचने को घर-बार छोड़ पैदल भाग रहे लोग

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध अब और तीव्र होते जा रहा है. शुक्रवार को यूक्रेन के बखमुत शहर (Bakhmut) में रूसी सैनिकों ने तोपखाने से कई मार्गों को पूरी तरह से घेर लिया. रूस इस पूरे शहर पर घेराव करके अपना कब्जा जमाना चाहता है. वह चाहता है कि छह महीने में वह अपनी पहली बड़ी जीत हासिल कर ले. अब खबर आ रही है कि रूसी हमलों से बचने के लिए यूक्रेनी नागरिक शहर को छोड़ने के लिए मजबूर हैं. ब्रिटिश सैन्य खुफिया ने जानकारी देते हुए कहा कि बखमुत में यूक्रेनी सेना अब रूसी सेना के बढ़ते दबाव का सामना कर रही है. (सभी फोटो- AP)
Source link