देश/विदेश

लेह में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों के मारे जाने की आशंका, स्‍कूल बस में सवार थे 28 पैसेंजर – breaking leh fatal school bus accident 6 people killed total 28 passenger on board

श्रीनगर/लेह. लेह से इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही थी. स्‍कूल बस के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि बस में कुल 28 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि दुरबुक के समीप सवारियों से भरी स्‍कूल बस हादसे का शिकार हो गई. बस लेह से दुरबुक जा रही थी, जब यह हादसा हुआ. बस में कुल 28 लोग सवार थे. बताया जा रहा था ये लोग स्‍कूल बस से किसी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जब यह दर्दनाक हादसा हुआ. भीषण दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इसमें 6 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्‍या की पुष्टि नहीं की गई है.

बता दें कि लेह का पूरा इलाका पहाड़ी और घाटी वाला है. बरसात के मौसम में इन इलाकों में सफर करना काफी खतरनाक होता है. इसके बावजूद जरूरी वजहों के चलते लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए सड़क मार्ग का इस्‍तेमाल करना पड़ता है. बारिश की वजह से सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्‍त हो जाती है, ऐसे में वाहन चला पाना काफी कठिन हो जाता है. थोड़ी सी असावधानी से बड़ा हादसा होने का खतरा हमेशा बना रहता है. हालांकि, लेह-लद्दाख में सड़क मार्ग को दुरुस्‍त करने को लेकर काफी काम किया गया है.

लद्दाख में भी हुआ था हादसा
बता दें कि कुछ सप्‍ताह पहले लद्दाख में नदी पार करते समय एक टैंक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था. इस हादसे में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि दुर्घनाग्रस्‍त टैंक टी-72 है. यह टैंक प्रशिक्षण मिशन पर था, इस दौरान एक नदी पार करने के दौरान हादसा हो गया. यह घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात सैन्‍य अभ्‍यास के दैरान हुई थी.

FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 15:12 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!