मध्यप्रदेश
Flow meter of oxygen cylinder burst in Rajdhani Express | दो लोगों को चेहरे पर आई चोट, भोपाल स्टेशन पर मरीज के लिए लाए थे ऑक्सीजन

भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ट्रेन में मरीज के लिए लाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर का फ्लो मीटर फूट जाने से सीपीएचडी एनजीओ के दो लोगों के चेहरे पर चोट आई। फ्लो मीटर मे अत्यधिक प्रेशर होने के कारण बाह जोर से फूट गया। इस दौरान ट्रेन में आसपास के कई यात्री भी डर गए। बता दें कि इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस करीब 30 मिनट भोपाल स्टेशन पर खड़ी भी रही। बता दें कि करीब 6 महीने में यह तीसरी बात है जब किसी मरीज को आधी रात को रेलवे ने एनजीओ की मदद से ऑक्सीजन पहुंचाई। यह मामला शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात का है।
अस्थमा पीड़ित है मरीज रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 45
Source link