Skeleton Of 65 Year Old Man Found In Sidhi Man Had Left Home To Work As A Laborer – Amar Ujala Hindi News Live

युवक का मिला नरकंकाल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शारदा में 65 वर्षीय व्यक्ति का नरकंकाल मिला है, जिससे गांव में चर्चा का माहौल बन गया है। हैरानी की बात यह है कि नरकंकाल का सिर अलग पड़ा हुआ है, जबकि बाकी शरीर सही सलामत पाया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और आरोप लगाया है कि धारदार हथियार से हत्या करके शव को जंगल में फेंक दिया गया है।
ग्राम शेरपुर के निवासी प्रवीण विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक धनराज विश्वकर्मा, जो ग्राम शेरपुर के छोटे सिंह के यहां काम कर रहे थे, 2 अगस्त को अपने घर ग्राम शारदा से काम के लिए निकले थे। लेकिन वे वापस नहीं आए। हमने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद 3 अगस्त को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 17 अगस्त को उनका कंकाल जंगल में मिला, और हम मानते हैं कि उनकी हत्या करके शव को वहां फेंक दिया गया है।
डीसीपी गायत्री तिवारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी बहरी राकेश बैस के साथ टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Source link